मुंबई में मानव मन्दिर ट्रस्ट ने घायल पशु पक्षियों के लिए एम्बुलेंस सुविधा प्रारम्भ की है।
किसी भी घायल पशु पक्षी को इलाज दिलाने में आप मुंबई में इनकी मदद फोन नंबर २३०१८८६३ , २३०८०३१९ एवं हेल्प लाइन नंबर ९२२४६९९६३५ को सूचित कर जीव दया के अभियान में शामिल होकर मानव धर्म निभा सकते है।
मानव मन्दिर ट्रस्ट को उपरोक्त सेवा के लिए धन्यवाद !