Monday, August 23, 2010

गार्डन चेयर्स केदारेश्वर महादेव पर स्थापित की


शासन अपनी मर्यादाओं मे काम करता है जिसे स्वयं सेवी संगठन सहयोग कर शीघ्रता से पूरा करने मे मदद कर सकते हैं । पर्यावरण पर्यटन एवं धार्मिक महत्त्व के क्षेत्र केदारेश्वर मे बर्ड्स वाचिंग ग्रुप द्वारा किया गया कार्य सराहनीय तो है ही साथ ही यह पर्यावरण के प्रति अपनी सतत सेवाओं को समर्पण भी घोषित करता है । उक्त बात सैलाना के एस डी ऐम श्री बी एस कुशवाहा ने कही । वे बर्ड्स वाचिंग ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे आमंत्रित थे ।
रतलाम जिले के पर्यावरण एवं पिकनिक के लिए प्रसिद्ध धार्मिक केदारेश्वर तीर्थ क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण, पहुँच मार्ग के सीमेंट से बन जाने के उपरान्त किया जा रहा है । बर्ड्स वाचिंग ग्रुप ने पहल करते हुए यहाँ गार्डन चेयर्स स्थापित करवाई है । बालाचार्य श्री योगीन्द्र सागरजी महाराज सा की निश्रा मे कैलाशवासी श्री विट्ठल राव साठे , वैकुंठवासी श्री मोहनराव घोटीकर की स्मृति मे तथा शीतल तीर्थधाम की व्यवस्थापिका डॉ सविता जैन , सोहैल खान जावरा , डी एस चोहान एवं श्री ऐम एल पडियार द्वारा प्रदत्त गार्डेन चेयर्स का लोकार्पण एस डी ऐम श्री बी एस कुशवाहा , एस डी ओ श्री अरुण कुमार जी जैन , भा ज पा के श्री बजरंग पुरोहित , अशोक पिपाड़ा के कर कमलो से किया गया ।
सर्वश्री पद्माकर जी पागे, अशोक गंगवाल, दीपक बरैया रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल, पर्यावरण जाग्रति मंच, योगी सेवा समिति आदि संगठनो के अनेको सदस्य इस अवसर पर मौजूद थे। श्रावण के अंतिम सोमवार को उक्त कार्यक्रम महादेव भगवान् केदारेश्वर के अभिषेक पश्चात किया गया। कार्यक्रम का संचालन बर्ड्स वाचिंग ग्रुप के संस्थापक राजेश घोटीकर ने किया ।

Friday, August 20, 2010

केदारेश्वर पर कार्यक्रम एवं प्रवचन का आयोजन

बर्ड्स वाचिंग ग्रुप द्वारा सैलाना - शिवगढ़ रोड स्थित केदारेश्वर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।
प्राकृतिक, पर्यावरण और पर्यटन से सम्बंधित धार्मिक केदारेश्वर स्थल पर प्रातः ८ :०० बजे आयोजित कार्यक्रम के अतिथि लोक निर्माण विभाग सैलाना के श्रेणिक चण्डालिया श्री ऐ के जैन तथा एस डी ऐम श्री बी एस कुशवाहा होंगे । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्थापक श्री राजेश घोटीकर ने बताया कि धार्मिक एवं पर्यटन कि दृष्टी से महत्त्वपूर्ण सैलाना के समीप कुण्ड वाले केदारेश्वर पर श्रावण के अंतिम सोमवार को ध्यान मे रखकर कार्यक्रम आयोजित किया गया है । प पु बालाचार्य श्री १०८ योगीन्द्र सागरजी महाराज सा कि निश्रा मे इस अवसर पर प्रवचन का आयोजन भी प्रस्तावित है । अध्यक्ष भारत गुप्ता , महिला अध्यक्ष वैदेही कोठारी तथा सैलाना दिगंबर जैन समाज के दीपक बरैया ने अधिकाधिक संख्या मे कार्यक्रम , प्रवचन तथा श्रावण सोमवार को भोलेनाथ भगवान् महादेव के दर्शन का अनुलाभ लेने का निवेदन किया है ।

Saturday, August 7, 2010

ये क्या जगहा है दोस्तों








शांक्सी चाइना

सभ्यता का एक पौराणिक केंद्र