बर्ड्स वाचिंग ग्रुप की प्रेरणा से गुडी पडवा यानी हिन्दू नव संवत्सर पर्व के प्रथम दिन गढ़खंकाई माताजी मंदिर पर सैलाना के श्री ऐ के जैन ने अपनी माताजी के जन्म दिवस के अवसर पर नवरात्रि के प्रथम दिन शीतल पेयजल की व्यवस्था हेतु वाटर कूलर भेंट किया ।
चेत्र नवरात्रि का प्रथम दिन धार्मिक उल्लास के साथ मनाया जाता है भगवान् श्रीराम के अयोध्या वापस लौटने की ख़ुशी मे गुडी पडवा पर्व मने जाने की परम्परा है । साथ ही साथ शक्ति आराधना का नवरात्रि पर्व भी सारे भारत भर मे हर्शोलास से मान्या जाता आया है । रतलाम से ३५ किलोमीटर दूर प्राकृतिक वातावरण से आच्छादित माही नदी के किनारे की पहाड़ियों के मध्य स्थित गढ़खंखाई माताजी का मंदिर धर्मालुओं की विशेष आस्था का केंद्र बन जाता है बड़ी संख्या मे यहाँ दर्शनार्थी प्रतिदिन आते है । माताजी के भक्तों को शीतल जल उपलब्ध हो इस हेतु लगातार प्रयासों मे अब माताजी मंदिर पर प्याऊ निर्माण की मांग को ध्यान मे रखते हुए यहाँ आधुनिक सुविधा के साथ प्याऊ का निर्माण किया जाएगा। कार्यक्रम मे सर्वश्री ऐ के जैन , बर्ड्स वाचिंग ग्रुप संस्थापक राजेश घोटीकर , वीरम मीणा,दशरथ पाटीदार, तुषार कोठारी आदि उपस्थित थे ।