अ ग्लोबल वार्मिंग अवेयरनेस एफर्ट
रतलाम। २१ मार्च को विश्व वानिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है। बर्ड्स वाचिंग ग्रुप द्वारा आधुनिक संचार माध्यमो पर इस बाबत सन्देश प्रचारित किए गए है।
पर्यावरण के इस महत्वपूर्ण दिवस के परिप्रेक्ष्य में ग्लोबल वार्मिंग के प्रति " अपनी आवाज़ उठाईये , समुद्र तल को ऊंचा उठने से बचाईये" का सन्देश प्रचारित हो , उक्त मंतव्य ग्रुप के संस्थापक श्री राजेश घोटीकर ने प्रकट करते हुए बताया कि इंटरनेशनल पेनल ऑन क्लाइमेट चेंज ने ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से आगाह करते हुए बताया है कि छोटे छोटे द्वीपों के लिए समुद्र तल में वृद्धि व्यापक गम्भीर परिणाम उत्पन्न करेगी। समुद्र तल में वृद्धि के परिणामो में समुद्र तटीय क्षेत्रों में बाढ़ , तूफ़ान एवं ज्वार के गम्भीर परिणाम जन जीवन पर असर डालेंगे।
वैश्विक परिणामो के प्रति आवाज़ बुलंद करने के मायने स्पष्ट करते हुए श्री घोटीकर ने युनाइटेड नेशंस के जनरल सेकेटरी श्री बान कि-मून के शब्दो में बताया कि "भले आपको अपना निजी प्रयास छोटा महसूस हो मगर सामूहिक परिणामो में करोडो लोगो की आवाज़ के स्वरुप में यह परिवर्तनो के लिए अनिवार्य है।
संचार के आधुनिक साधनो का उपयोग कर, संस्थाओ , विद्यालयो आदि में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर "अपनी आवाज़ उठाईये , समुद्र तल को ऊंचा उठने से बचाईये"
रतलाम। २१ मार्च को विश्व वानिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है। बर्ड्स वाचिंग ग्रुप द्वारा आधुनिक संचार माध्यमो पर इस बाबत सन्देश प्रचारित किए गए है।
पर्यावरण के इस महत्वपूर्ण दिवस के परिप्रेक्ष्य में ग्लोबल वार्मिंग के प्रति " अपनी आवाज़ उठाईये , समुद्र तल को ऊंचा उठने से बचाईये" का सन्देश प्रचारित हो , उक्त मंतव्य ग्रुप के संस्थापक श्री राजेश घोटीकर ने प्रकट करते हुए बताया कि इंटरनेशनल पेनल ऑन क्लाइमेट चेंज ने ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से आगाह करते हुए बताया है कि छोटे छोटे द्वीपों के लिए समुद्र तल में वृद्धि व्यापक गम्भीर परिणाम उत्पन्न करेगी। समुद्र तल में वृद्धि के परिणामो में समुद्र तटीय क्षेत्रों में बाढ़ , तूफ़ान एवं ज्वार के गम्भीर परिणाम जन जीवन पर असर डालेंगे।
वैश्विक परिणामो के प्रति आवाज़ बुलंद करने के मायने स्पष्ट करते हुए श्री घोटीकर ने युनाइटेड नेशंस के जनरल सेकेटरी श्री बान कि-मून के शब्दो में बताया कि "भले आपको अपना निजी प्रयास छोटा महसूस हो मगर सामूहिक परिणामो में करोडो लोगो की आवाज़ के स्वरुप में यह परिवर्तनो के लिए अनिवार्य है।
संचार के आधुनिक साधनो का उपयोग कर, संस्थाओ , विद्यालयो आदि में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर "अपनी आवाज़ उठाईये , समुद्र तल को ऊंचा उठने से बचाईये"