Tuesday, December 7, 2010

बर्ड्स वाचिंग ग्रुप को यूनाईटेड नेशंस एन्वायरोंमेंट प्रोग्राम का सहभागिता प्रमाणपत्र



रतलाम ।

यूनाईटेड नेशंस एन्वायरोंमेंट प्रोग्राम को बर्ड्स वाचिंग ग्रुप द्वारा अपना सहयोग दिए जाने हेतु सहभागिता प्रमाण पत्रप्रदान किया गया है । बर्ड्स वाचिंग ग्रुप के संस्थापक श्री राजेश घोटीकर ने बताया कि अफ़्रीकी देश केन्या के नैरोबी स्थित यूनाईटेड नेशंस एन्वायरोंमेंट प्रोग्राम मुख्यालय से जारी यह प्रमाण पत्र २० नवम्बर कि डाक से रवाना होकर रतलाम स्थित ग्रुप के कार्यालय को ७ दिसंबर को प्राप्त हुआ है ।

श्री घोटीकर ने बताया कि "मानवता के हित में धरती की सेवा " के परम उद्देश्य से प्रेरित संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के "प्लांट फॉर द प्लेनेट : बिलियन ट्री केम्पेन" के अंतर्गत जिले के पौधारोपण की जानकारी, पौधों की मृत्यु दर एवं देखरेख के साथ ग्रुप के पर्यावरणीय कार्यों के माध्यम से उत्प्रेरणाएवं योगदान के मूल्यांकन के पश्चात संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय से यह सहभागिता प्रमाण पत्र जारी हुआ है ।

सन २००० से कार्यरत वन्य-जीव , पक्षीयों तथा वनस्पति उन्नयन को समर्पित संस्था बर्ड्स वाचिंग ग्रुप के तुषार कोठारी , सुनील लाखोटिया, भूपेश खिलोसिया, संजय कटारिया, अजय गुप्ता, जाहिद मीर,भारत गुप्ता , मुकेश शर्मा सुरेश पुरोहित , नीरज शुक्ला, भगतसिंह सांखला आदि ने जिले मे रोपित किए गए पौधों के सर्वाइवल रेट को बढाने के प्रयासों का आव्हान किया है।

राजेश घोटीकर

६/१६ एल आई जी "बी" जवाहर नगर

रतलाम (म प्र )

Monday, August 23, 2010

गार्डन चेयर्स केदारेश्वर महादेव पर स्थापित की


शासन अपनी मर्यादाओं मे काम करता है जिसे स्वयं सेवी संगठन सहयोग कर शीघ्रता से पूरा करने मे मदद कर सकते हैं । पर्यावरण पर्यटन एवं धार्मिक महत्त्व के क्षेत्र केदारेश्वर मे बर्ड्स वाचिंग ग्रुप द्वारा किया गया कार्य सराहनीय तो है ही साथ ही यह पर्यावरण के प्रति अपनी सतत सेवाओं को समर्पण भी घोषित करता है । उक्त बात सैलाना के एस डी ऐम श्री बी एस कुशवाहा ने कही । वे बर्ड्स वाचिंग ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे आमंत्रित थे ।
रतलाम जिले के पर्यावरण एवं पिकनिक के लिए प्रसिद्ध धार्मिक केदारेश्वर तीर्थ क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण, पहुँच मार्ग के सीमेंट से बन जाने के उपरान्त किया जा रहा है । बर्ड्स वाचिंग ग्रुप ने पहल करते हुए यहाँ गार्डन चेयर्स स्थापित करवाई है । बालाचार्य श्री योगीन्द्र सागरजी महाराज सा की निश्रा मे कैलाशवासी श्री विट्ठल राव साठे , वैकुंठवासी श्री मोहनराव घोटीकर की स्मृति मे तथा शीतल तीर्थधाम की व्यवस्थापिका डॉ सविता जैन , सोहैल खान जावरा , डी एस चोहान एवं श्री ऐम एल पडियार द्वारा प्रदत्त गार्डेन चेयर्स का लोकार्पण एस डी ऐम श्री बी एस कुशवाहा , एस डी ओ श्री अरुण कुमार जी जैन , भा ज पा के श्री बजरंग पुरोहित , अशोक पिपाड़ा के कर कमलो से किया गया ।
सर्वश्री पद्माकर जी पागे, अशोक गंगवाल, दीपक बरैया रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल, पर्यावरण जाग्रति मंच, योगी सेवा समिति आदि संगठनो के अनेको सदस्य इस अवसर पर मौजूद थे। श्रावण के अंतिम सोमवार को उक्त कार्यक्रम महादेव भगवान् केदारेश्वर के अभिषेक पश्चात किया गया। कार्यक्रम का संचालन बर्ड्स वाचिंग ग्रुप के संस्थापक राजेश घोटीकर ने किया ।

Friday, August 20, 2010

केदारेश्वर पर कार्यक्रम एवं प्रवचन का आयोजन

बर्ड्स वाचिंग ग्रुप द्वारा सैलाना - शिवगढ़ रोड स्थित केदारेश्वर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।
प्राकृतिक, पर्यावरण और पर्यटन से सम्बंधित धार्मिक केदारेश्वर स्थल पर प्रातः ८ :०० बजे आयोजित कार्यक्रम के अतिथि लोक निर्माण विभाग सैलाना के श्रेणिक चण्डालिया श्री ऐ के जैन तथा एस डी ऐम श्री बी एस कुशवाहा होंगे । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्थापक श्री राजेश घोटीकर ने बताया कि धार्मिक एवं पर्यटन कि दृष्टी से महत्त्वपूर्ण सैलाना के समीप कुण्ड वाले केदारेश्वर पर श्रावण के अंतिम सोमवार को ध्यान मे रखकर कार्यक्रम आयोजित किया गया है । प पु बालाचार्य श्री १०८ योगीन्द्र सागरजी महाराज सा कि निश्रा मे इस अवसर पर प्रवचन का आयोजन भी प्रस्तावित है । अध्यक्ष भारत गुप्ता , महिला अध्यक्ष वैदेही कोठारी तथा सैलाना दिगंबर जैन समाज के दीपक बरैया ने अधिकाधिक संख्या मे कार्यक्रम , प्रवचन तथा श्रावण सोमवार को भोलेनाथ भगवान् महादेव के दर्शन का अनुलाभ लेने का निवेदन किया है ।

Saturday, August 7, 2010

ये क्या जगहा है दोस्तों








शांक्सी चाइना

सभ्यता का एक पौराणिक केंद्र

Monday, July 19, 2010

आस्थाओं के बहाव से होती है भरपूर बारिश ?

बारिश नहीं हुई। ढोल धमाके और देवता मनाने का दौर प्रारंभ हुआ। पत्थर के बने भगवान् पानी मे डुबोये जाने लगे। गाँव वासियों ने शमशान मे हल चलाए । गधे पर बैठाकर गाँव भर मे सरपंच को घुमाया। ज़िंदा आदमी की शव यात्रा निकाली गई। मिटटी से मेंढक बनाकर मुकुट पहनाया, पालकी मे उसे बिठाकर यात्रा निकाली और
मेंढक राजा मेंढक दे
पानी की बरसात दे
के नारे लगाकर शहर भर मे घुमे । दरगाहों पर चादरे चढ़ी, ग्रन्थ साहिब का पाठ गुरुद्वारे मे हुआ चर्च मे प्रेयर की गई तो मंदिरों मे विविध धार्मिक आयोजन किये जाने लगे। सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन भी हुआ। लोग शहर-गाँव छोड़ जंगल मे उजमनी मनाने यानी वहां जाकर भोजन बनाकर बारिश की दुआ करने लगे। मगर हाय रे बारिश ! होने का नाम ही नहीं लेती।
आज जब शहर गाँव छोड़ कर बाहर जंगल तलाशने पर पेड़ों का झुरमुट तक नजर नहीं आता और बारिश के प्रति हमारा स्वार्थ ? आस्थापरक? हम चाहते है बारिश हो बादल बरसे, चार महीने तक हमारे सर पर बने रहे। मगर हमारी करनी जो कहानी कहती है वो समस्त प्रकृति विरुद्ध ही है। हमें भूमि चाहिए मगर वृक्ष नहीं । हम खेती चाहते है , पानी चाहते है पर जंगल और जानवर नहीं ।
अब उजमानी की ही ले, रोज सवेरे बच्चो के लिए टिफिन तैयार होते हैं जिन्हें बच्चे सामूहिक रूप से रोज घर के बाहर जाकर खाते है, यह पूरे साल चलता है। अगर घर के बाहर जाकर भोजन सामूहिक रूप से करने से बारिश होती तो यह सारा देश रोज़ पानी की बरसात से लबरेज़ होता।
बारिश का एक पहलु यह भी है की वह अपने साथ विध्वंस भी लाती है। बाढ़ और सूखा उसके दो भिन्न पहलु हैं। जिन जगहों पर बारिश नहीं होती वहां के लोग बारिश होने की मन्नते करते हैं। जहां बाढ़ आ जाती वहां भगवान् से प्रार्थना की जाती है की कदापि धमाकेदार ना हो। अब भगवान् को यह समझ मे नहीं आता होगा की बारिश कहाँ करनी है और कहाँ नहीं । वे आखिर सुने तो किसकी ।
सन २००० से मध्य भारत के प्रान्त सूखे का सामना करते आ रहे हैं। मध्यप्रदेश मे जंगल लगातार कट रहे हैं बाघ की आबादी घट गई है, वृक्षों की लगातार बलि ली जा रही है। सड़कें फोरलेन होते ही जमीने महंगे दाम की हो गई। जमीनों का डायवर्शन होने लगा। सड़के बनाने के लिए किनारे लगे वृक्ष काट देने उपरान्त अब बीच मे बोगनवेलिया कनेर जैसी झाडीनुमा पौधे लगाए जाने लगे है और किनारों की सुध लेने की कोई कोशिश नहीं है ।
आज जब चिता की कीमत डेढ़गुना बढ़ गई है, महंगाई के नाम पर लोग हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं ऐसे मे अजहर हाशमी साहब की कविता की पंक्तियाँ याद आती है जो पृथ्वी दिवस पर नईदुनिया अखबार मे छपी हैं, लिखते हैं :
बड़ी बड़ी बातों से
नहीं बचेगी धरती
वह बचेगी
छोटी-छोटी कोशिशों से
मगर हमारी मानसिकता का निरंतर छोटा प्रयास नहीं किया जा रहा है और वह प्रयास पौधों की परवरिश से सम्बंधित है.
चौथा स्तम्भ है कि वह लगातार यह बताता है की यह फोटो जिसमे पेड़ के ठूंठ नजर आ रहे हैं यह किस पेड़ के है, कब और कहाँ इन्हें काटा गया है। जिम्मेदार विभाग कौन है जिसके लापरवाह कर्मचारी हाथ पर हाथ धरे बैठे है। मगर यह कभी नहीं बताता की कहाँ पेड़ लगाए जा सकते हैं. उनकी सुचना ऐसी लगती है जैसे वे लक्कड़ चोरो से यारी किये बैठे है और उन्हें बताते रहते है कि और कहाँ कहाँ पर चोरी से लकडियाँ काटी जा सकती है. "जल ही जीवन है" का मन्त्र अब "जल ही जीवन के लिए आवश्यक उत्पाद है" मे बदल गया है. इसलिए कमर्शियल प्रयासों कि जरुरत है तुच्छ छोटे प्रयास करने के बजाय इश्वर आस्था पर निर्भर रहने कि जरूरत है । क्योंकी पानी मे आस्था का पत्थर डुबाने या अन्य टोटके की मानसिकता ही है जो मानसून के दिनों मे बरसात कराती है।

Saturday, July 10, 2010

शोभा एवं फूलों के पौधे लगाए


शीतल तीर्थ धाम , दिगंबर जैन तीर्थ के रूप मे विकसित हो रहा है ।
प्रांगन की शोभा बढाने के लिए यहाँ गमले मंगवाए गए है ।
बालाचार्य श्री १०८ योगीन्द्र सागर जी महाराज के शिष्य वृन्द की उपस्थिति मे यहां पौधे लगाए गए ।
बर्ड्स वाचिंग ग्रुप के संस्थापक राजेश घोटीकर , अध्यक्ष भारत गुप्ता , महिला अध्यक्ष वैदेही कोठारी , समन्वयक तुषार कोठारी , दिनेश जैन , सुरेश पुरोहित , मनीषा गुप्ता ने उक्त पौधे श्रीमती सुदर्शन गुप्ता जी के जन्मदिवस के उपलक्ष मे यहाँ भेंट कर पर्यावरण प्रकल्प आयोजित किया ।

Wednesday, June 2, 2010

बिग कैट्स

1.Tiger - Panthera tigris
The tiger (Panthera tigris) is the largest of all cats। The tiger is one of four species that belong to the genus Panthera, more commonly referred to as the 'roaring cats'। Tigers are solitary animals that prefer the cover of dense vegetation—a habitat in which they can stalk their prey. Their range once extended throughout India and southeastern Asia, from the Caspian Sea to northern China and Siberia. The tiger's coat is orange with black stripes and white markings on its face, chest, and underside. Eight subspecies of tiger have been identified, though three of those subspecies have been extinct since the 1950s. The extinct subspecies include the Caspian, Javan, and Bali tigers.
2.Lion - Panthera leo

The lion (Panthera leo) is the second largest cat species and, like the tiger, is a member of the genus Panthera। Lions have a buff-colored coat, white underparts, and a long tail that ends in a black tuft of fur. Today, lions inhabit the savanna regions of sub-Saharan Africa. There is also a relic population of less than 300 lions that live in the Gir forest in the northwestern corner of India. Lions form groups known as prides that include 2 to 40 individuals. Prides generally consist of a group of related females that are joined by several males that take over the pride and remain with it for several years before being replaced by competing males. Lions hunt in groups and often take down prey species that greatly outsize them.

3.Jaguar - Panthera onca

Panthers, also called jaguars, (Panthera onca) are the world's third largest species of cat, only lions and tigers are larger। Adults weigh between 100 and 250 lbs and measure about 4 ft in length. Jaguars are usually tan with black rosettes (a ring of spots with another spot in the center). They live in a variety of different habitats including dense rainforest, scrubland, and grasslands. Their range extends from the souther parts of Arizona and New Mexico through central America to northern Argentina and northeastern Brazil. Jaguars, alongside lions, leopards, and tigers, belong to genus Panthera.

4.Leopard - Panthera pardus

The leopard (Panthera pardus) is the most widely distributed member of the genus Panthera। The present-day range of the leopard includes Africa, the Near and Middle East, southern Asia, and the Malaysian archipelago। Leopards are secretive and mostly solitary cats that inhabit a wide range of habitats including lowland forests, savannahs, mountains, scrublands, and deserts. The leopard's coat has a background color of pale, cream-yellow on its underside that darkens slightly to an orange-brown on its back. Solid black spots adorn its limbs and head, smaller and denser than the golden, umber-centered rosettes that cover its back and sides. The leopard's tale has irregular patches that, at the tip of the tale, become dark-ringed bands.

5.Snow Leopard - Panthera uncia

The snow leopard (Panthera uncia) is a large species of cat that roams the mountain ranges of central and southern Asia। The snow leopard is well adapted for the cold temperatures of its high-altitude habitat। It has a plush coat of fur that grows quite long—the fur on its back grows to one inch in length, the fur on its tail is two inches long, and the fur on its belly reaches three inches in length.

6.Mountain Lion - Puma concolor

Mountain lions (Puma concolor) once roamed most of North America, from east to west coast। Their range also extended from southern Argentina and Chile all the way to southeastern Alaska. Sadly, hunting and habitat destruction decimated their populations and confined their range to parts of western North America and a small population in Florida.

7.Cheetah - Acinonyx jubatus

The cheetah is the world's fastest land animal. Cheetahs can achieve speeds of up to 60mph but they can only maintain these bursts for short periods of time. Their sprints often last at most 10-20 seconds. Cheetahs depend on their speed to survive. The animals on which they prey—such as gazelles, young wildebeest, impala, and hares—are also fast, agile animals. To catch a meal, cheetahs must be quick.

Wednesday, April 21, 2010

पहचानिए ...... पहेली









Top row: 1 Bengal tiger. 2 Asian elephant. 3 Zebra. 4 Chimpanzee. 5 Flamingo.
Second row: 1 Domestic cat. 2 Hairless sphynx cat. 3 Grey wolf. 4 Booted eagle. 5 Iguana.
Third row: 1 Macaw. 2 Jaguar. 3 Rabbit. 4 Cheetah 5 Horse.
Fourth row: 1 Lioness. 2 Bearded dragon (a type of lizard). 3 Leaf-tailed gecko. 4 Macaroni penguin. 5 Alligator.
Fifth row: 1 Great horned owl. 2 Mountain lion. 3 Boa constrictor. 4 Pufferfish. 5 African crested crane.