बर्ड्स वाचिंग ग्रुप संस्थापक की हैसियत से श्री राजेश घोटीकर को प्रतिदिन दोपहर को भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी तथा आयोजन समिति द्वारा शासकीय चिकित्सालय प्रांगण में आयोजित किए जा रहे बालिका माता सम्मान समारोह में सदस्य के रूप में शामिल किया गया।समिति सदस्य के रूप में उल्लेखनीय कार्यो के सम्पादन के फलस्वरूप 26 जनवरी 2013 को नगरीय प्रशासन मंत्री श्री मनोहर ऊँटवाल की उपस्थिति में उपरोक्त प्रशस्ति पत्र जिला प्रशासन द्वारा प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है की रोजाना कन्याओं का जन्म होता है परन्तु कन्या जन्म की ख़ुशी किसी भी प्रकार नहीं मनाई जाती है। इस सोच को लेकर जिलाधीश महोदय द्वारा नवजात कन्या के साथ अस्पताल से छुट्टी किए जाने के समय माँ को समानित किए जाने के अनोखे कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिलाधीश श्री राजीव जी दुबे की प्रेरणा से कन्या जन्म पर समारोह पूर्वक बालिका माता सम्मान किया जाना प्रारंभ हुआ है जो सारे देश में की गई एक अनूठी पहल है। उक्त कार्यक्रम समाज द्वारा संपादित हो इसके लिए आयोजन समिति बनाए जाने का पक्ष भी रखा गया ताकि यह शासकीय औपचारिकताओं के जामे में ना बना रहे। प्रारंभिक गठन में कुल 14 व्यक्तियों को इसमें शामिल किया गया। यह सौभाग्य बर्ड्स वाचिंग ग्रुप को भी मिला। 14 व्यक्तियों में रेड क्रॉस चेयरमेन श्री महेंद्र जी गादिया, श्री शब्बीर भाई डासन, श्री सुशील मूणत, श्री कैलाश जी जोशी, श्री गोविन्द काकानी, श्रीमती सुषमा श्रीवास्तव को रेड क्रॉस की क्रय समिति में तथा श्रीमती सीमा टांक, श्रीमती सुलोचना शर्मा, श्रीमती शांता लाहोरी, श्री राजेश घोटीकर, श्री हरीश लोहिया, ....................................................................... को आयोजन समिति में शामिल किया गया। उल्लेखनीय है की आयोजन समिति में शामिल सदस्य सामाजिक क्षेत्र में नगर में अपनी विशिष्ट पहचान रखते हैं 26 जनवरी को समस्त शामिल किए गए सदस्यों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की झलकियाँ :-------------------
No comments:
Post a Comment