Tuesday, November 8, 2011
Sunday, October 23, 2011
Wednesday, October 19, 2011
Tuesday, October 18, 2011
Tuesday, October 4, 2011
Saturday, June 4, 2011
सावधान बदल रही है धरती........
Wednesday, May 25, 2011
जीवविज्ञान या जीवन बनाम विज्ञान?
जंगल हो गया सूनाचिड़िया की बात बेमानी है
हमें फ़िक्र अब किसकी ?
बिकने लगा पानी है
सभी जानते बात यह की
आविष्कारो की ये शैतानी है
मना रहे जैव संरक्षण दिवस क्यों ?
हमें तो भौतिक समृद्धि लानी है
बढ़ गया जेब खर्च का भार
हावी हो चला भ्रष्टाचार
हाथी तोड़ने लगे घरों को
शेर चीते की चली राह गाँव शहर को
कल भालू ने घर खरीदा है
मोहल्ले में नहीं उसके मधुमक्खियों का डेरा है
कौवा खरीदता अब बोतलबंद पानी है ?
गाय घोड़े की भी तो ट्रक ही सवारी है
देखो जंगल का नहीं कोई रखवाला है
विकास ही जो विनाश का कारण बन आया है
कोई कहता जंगल काट खेत बनाउंगा
जब तक जंगल न हटे भेड़ बकरियां खूब चराऊंगा
वो कहता हिरन से मेरा क्या वास्ता
दूजे को चाहिए प्लेट में बतौर नाश्ता
धन्य हो तुम अहिंसावादी
खेत हटा उद्योग कालोनी जो बसा दी
पूँजीवाद का खेल निराला है
बूहुहु कर रो रहा जंगल सारा है
पानी पानी कर दौड़ रहा खरगोश
कछुआ पडा है कीचड की चाह तक में बेहोश
चोंच खुली रख दिख रही चिड़िया प्यासी
कोई बचाने जाए, उसकी उडाओ हांसी
अब बची किसी की खैर कहाँ
दूर ग्रहों पर खोज रहे अब नया जहां
काट रहे डाली वह, जिस पर ख़ुद बैठे हैं
कर रहे विज्ञान का भरोसा जो आँखें तरेरे है
क्या ढूंढें जायेंगे मछली , मेंढक , स्नेल्स अब जहरीले पानी में ?
जैव विविधता दिवस मना रहे बैठे हैं हम हैरानी में
Wednesday, May 4, 2011
Tuesday, May 3, 2011
पानी के यक्ष , नाग .............??
Thursday, April 21, 2011
it could be good news for palpur kuno
indian
african
indoafrican????Friday, April 15, 2011
Thursday, April 14, 2011
Saturday, April 2, 2011
आवेदन
प्रति,
कलेक्टर महोदय
जिला रतलाम (म.प्र।)
विषय : शिवगढ़ रोड केदारेश्वर सौन्दर्यीकरण एवं नदी गहरीकरण के सम्बन्ध मे।
महोदय,
रतलाम जिले के महत्वपूर्ण पर्यावरण पर्यटन स्थल शिवगढ़ रोड स्थित केदारेश्वर का सौन्दर्यीकरण प्राकृतिक समृद्धि के माध्यम से किया जा सकता है। ऊपर से आ रहे तालाब के गहरीकरण के साथ साथ बह कर आ रही नदी को झरने के मुहाने तक गहरा किया जाकर आस पास मे वन विभाग के maadhyam से झाडीनुमा फूलदार पौधों तथा कम पानी मे चलने वाले वृक्षों के रोपण की योजना के जरिये सुन्दरता मे अभिवृद्धि की जा सकती है।
बर्ड्स वाचिंग ग्रुप द्वारा यहाँ गार्डेन चेयर्स लगाईं जाकर सुविधा वृद्धि की गई है । आपसे निवेदन है की उपरोक्त विषय मे मार्ग प्रशस्त करने का कष्ट करें।
धन्यवाद !
राजेश घोटीकर
संस्थापक बर्ड्स वाचिंग ग्रुप
मो: 9827340835
Thursday, March 10, 2011
मादा अबलक घायल मिली

बिजली के तारों से टकराकर फिमेल पोचार्ड ग्रुप सदस्य भगत सिंह सांखला के घर जा गिरी । उसका इलाज करवाने के बाद परिधि ने उसकी देखरेख के लिए घर पर ही रख लिया है । वह कहती है की इलाज के बाद जब तक वह उड़ने के लायक नहीं हो जाती उसकी देखभाल वह खुद करेगी। हालांकि मादा अबलक के शरीर से आने वाली गंध से वह प्रभावित है। Friday, February 18, 2011
एक बार फिर मिला वन्यजीव ...
अस्पताल का सांप?
Monday, January 31, 2011
Friday, January 21, 2011
सड़क दुर्घटना मे लकड़बघ्घा मृत





























