Monday, January 28, 2013

"आज की बेटी, कल का भविष्य" को सार्थक करने पर हुए सम्मानित


बर्ड्स वाचिंग ग्रुप संस्थापक की हैसियत से श्री राजेश घोटीकर को प्रतिदिन दोपहर को भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी तथा आयोजन समिति द्वारा शासकीय चिकित्सालय प्रांगण में आयोजित किए जा रहे बालिका माता सम्मान समारोह में सदस्य के रूप में शामिल किया गया।समिति सदस्य के रूप में उल्लेखनीय कार्यो के सम्पादन के फलस्वरूप 26 जनवरी 2013 को नगरीय प्रशासन मंत्री श्री मनोहर ऊँटवाल की उपस्थिति में उपरोक्त प्रशस्ति पत्र जिला प्रशासन द्वारा प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है की रोजाना कन्याओं का जन्म होता है परन्तु कन्या जन्म की ख़ुशी किसी भी प्रकार नहीं मनाई जाती है। इस सोच को लेकर जिलाधीश महोदय द्वारा नवजात कन्या के साथ अस्पताल से छुट्टी किए जाने के समय माँ को समानित किए जाने के अनोखे कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिलाधीश श्री राजीव जी दुबे की प्रेरणा से कन्या जन्म पर समारोह पूर्वक बालिका माता सम्मान किया जाना प्रारंभ हुआ है जो सारे देश में की गई एक अनूठी पहल है। उक्त कार्यक्रम समाज द्वारा संपादित हो इसके लिए आयोजन समिति बनाए जाने का पक्ष भी रखा गया ताकि यह शासकीय औपचारिकताओं के जामे में ना बना रहे। प्रारंभिक गठन में कुल 14 व्यक्तियों को इसमें शामिल किया गया। यह सौभाग्य बर्ड्स वाचिंग ग्रुप को भी मिला। 14 व्यक्तियों में रेड क्रॉस चेयरमेन श्री महेंद्र जी गादिया, श्री शब्बीर भाई डासन, श्री सुशील मूणत, श्री कैलाश जी जोशी, श्री गोविन्द काकानी, श्रीमती सुषमा श्रीवास्तव को रेड क्रॉस की क्रय समिति में तथा श्रीमती सीमा टांक, श्रीमती सुलोचना शर्मा, श्रीमती शांता लाहोरी, श्री राजेश घोटीकर, श्री हरीश लोहिया, ....................................................................... को आयोजन समिति में शामिल किया गया। उल्लेखनीय है की आयोजन समिति में शामिल सदस्य सामाजिक क्षेत्र में नगर में अपनी विशिष्ट पहचान रखते हैं 26 जनवरी को समस्त शामिल किए गए सदस्यों का सम्मान किया गया।

 कार्यक्रम की झलकियाँ :-------------------


 

Tuesday, January 8, 2013

Monday, January 7, 2013

Monday, July 2, 2012

गुडी पडवा पर वाटर कूलर भेंट

बर्ड्स वाचिंग ग्रुप की प्रेरणा से गुडी पडवा यानी हिन्दू नव संवत्सर पर्व के प्रथम दिन गढ़खंकाई माताजी मंदिर पर सैलाना के श्री के जैन ने अपनी माताजी के जन्म दिवस के अवसर पर नवरात्रि के प्रथम दिन शीतल पेयजल की व्यवस्था हेतु वाटर कूलर भेंट किया

चेत्र नवरात्रि का प्रथम दिन धार्मिक उल्लास के साथ मनाया जाता है भगवान् श्रीराम के अयोध्या वापस लौटने की ख़ुशी मे गुडी पडवा पर्व मने जाने की परम्परा हैसाथ ही साथ शक्ति आराधना का नवरात्रि पर्व भी सारे भारत भर मे हर्शोलास से मान्या जाता आया हैरतलाम से ३५ किलोमीटर दूर प्राकृतिक वातावरण से आच्छादित माही नदी के किनारे की पहाड़ियों के मध्य स्थित गढ़खंखाई माताजी का मंदिर धर्मालुओं की विशेष आस्था का केंद्र बन जाता है बड़ी संख्या मे यहाँ दर्शनार्थी प्रतिदिन आते हैमाताजी के भक्तों को शीतल जल उपलब्ध हो इस हेतु लगातार प्रयासों मे अब माताजी मंदिर पर प्याऊ निर्माण की मांग को ध्यान मे रखते हुए यहाँ आधुनिक सुविधा के साथ प्याऊ का निर्माण किया जाएगाकार्यक्रम मे सर्वश्री के जैन , बर्ड्स वाचिंग ग्रुप संस्थापक राजेश घोटीकर , वीरम मीणा,दशरथ पाटीदार, तुषार कोठारी आदि उपस्थित थे

videshi baazar