Tuesday, July 29, 2008
Monday, July 28, 2008
Sunday, July 27, 2008
Friday, July 25, 2008
Thursday, July 24, 2008
Wednesday, July 23, 2008
Tuesday, July 22, 2008
Monday, July 21, 2008
Thursday, July 17, 2008
Wednesday, July 16, 2008
आप, हम, परिंदे और शिकारी
हमने माना
लिखा था आपने
कि परिंदे
रहते हैं कहाँ ,
क्या आकार
और
कैसा रंग है
उनका ,
क्या खाते है वे,
कब, कैसे , कहाँ का,
करते हैं
प्रवास
किस मौसम में
करते हैं
प्रजनन,
कहाँ बनाते हैं
अपने नीड़ या घोंसले
अपने नीड़ या घोंसले
हमें तो याद कुछ
रहा नहीं,
पर अफ़सोस
यह की
बताने से आपके
शिकारी को मंजिल
मिल गई !
Tuesday, July 15, 2008
प्राकृतिक आपदा में फंसे परिंदों को सुरक्षा प्रदान
ग्रुप एवं वन्य जीव सुरक्षा के लिए समर्पित ग्राम बांगरोद के श्यामू अटोलिया ने बगुलों की मदद की । गाँव में इमली के पेड़ की एक बड़ी डाली के टूटने की वजह से उस पर बने बगुलों के घोसलों मे रह रहे चूजों को ऊंचाई से जमीन पर ला पटका था, इसमे करीब २८० चूजे जमीन पर आ गिरे १५० से अधिक चूजे वहीं पर तथा ५० चूजे परिवहन के दौरान मर गए। वन विभाग का अमला जब तक वहाँ पहुंचा उस वक्त तक श्यामू इन तकरीबन १०० के लगभग चूजों को लेकर जिला पशु चिकित्सालय पहुँच चुका था। वहाँ उपचार करवाने के पश्चात करीबन ७२ चूजों को समाजसेवी शेखर कासवा के फार्म पर इन्हे देखभाल के लिए रखा गया। राकेश मिश्रा ने इस शेल्टर को दिलाने मे मदद की।
Monday, July 14, 2008
मुहब्बत का तराना
Sunday, July 13, 2008
Saturday, July 12, 2008
Friday, July 11, 2008
Wednesday, July 9, 2008
Tuesday, July 8, 2008
कॉमिक्स की दुनिया के दोस्तों की अपील
दोस्तों ........
आज हम जिस दुनिया मे रह रहे है। वो आपको भली लगती है, यह हम जानते हैं। पर हमारी इस किताबी दुनिया से अलग एक अलग सच्ची दुनिया भी है। आपको आमंत्रण देते हुए की हमारे घर आओ और एक बार हमसे मिलने की कोशिश करो । हम कैसे अपनी गुजर बसर करते हैं। इसकी एक बानगी तो जानो।
सर्कस मे जोकर जिन हालातों में रहते है आपको खुश रखने के लिए, कुछ इसी ही हमारी दुनिया है जो इस धरती पर जीवन को बनाये रख कर तुम्हारा भविष्य भी सुरक्षित बनाए रखती है।
ऐसा ना किया करो की हम पर संकट आयें
सबसे पहले पानी बचाओ
पेड़ लगाओ
जंगल बचाओ
प्रदुषण घटाओ तुंरत
आग्रह पूर्वक कह रहे हैं तुमसे हम सभी तुम्हारे कॉमिक्स फ्रेंड्स
आज हम जिस दुनिया मे रह रहे है। वो आपको भली लगती है, यह हम जानते हैं। पर हमारी इस किताबी दुनिया से अलग एक अलग सच्ची दुनिया भी है। आपको आमंत्रण देते हुए की हमारे घर आओ और एक बार हमसे मिलने की कोशिश करो । हम कैसे अपनी गुजर बसर करते हैं। इसकी एक बानगी तो जानो।
सर्कस मे जोकर जिन हालातों में रहते है आपको खुश रखने के लिए, कुछ इसी ही हमारी दुनिया है जो इस धरती पर जीवन को बनाये रख कर तुम्हारा भविष्य भी सुरक्षित बनाए रखती है।
ऐसा ना किया करो की हम पर संकट आयें
सबसे पहले पानी बचाओ
पेड़ लगाओ
जंगल बचाओ
प्रदुषण घटाओ तुंरत
आग्रह पूर्वक कह रहे हैं तुमसे हम सभी तुम्हारे कॉमिक्स फ्रेंड्स
Monday, July 7, 2008
पर्यावरण की जानकारी एवं पाठ्य सामग्री का वितरण किया
महर्षि दयानंद वैदिक विद्यालय की वरिष्ठ कक्षाओं में अध्ययनरत छात्रों को बर्ड्स वाचिंग एवं किस तरह सूचना के मध्यम से पर्यावरण की रक्षा की जाए इसके सम्बन्ध में बताया गया। पर्यावरण की सुरक्षा में इस विधा का प्रयोग कैसे हो इसकी जानकारी मानसेवी जिला वन्य प्राणी अभिरक्षक श्री राजेश घोटीकर ने प्रदान की। कार्यक्रम के अवसर पर सागरमल जी चूड़ीवाला की पुण्य स्मृति में पाठ्य सामग्री का वितरण अशोक जी गंगवाल के सौजन्य से किया गया।
विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सुनीता सिंह, संस्था अध्यक्ष श्री भगवानदास जी अग्रवाल, चंद्रशेखर गुप्ता, अकबर खान मौजूद थे । इस अवसर पर अपनी ७५ वीं वर्षगाँठ मनाने जा रहे श्री मिश्र का सम्मान भी किया गया।
विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सुनीता सिंह, संस्था अध्यक्ष श्री भगवानदास जी अग्रवाल, चंद्रशेखर गुप्ता, अकबर खान मौजूद थे । इस अवसर पर अपनी ७५ वीं वर्षगाँठ मनाने जा रहे श्री मिश्र का सम्मान भी किया गया।
Thursday, July 3, 2008
Subscribe to:
Posts (Atom)