Tuesday, July 15, 2008
प्राकृतिक आपदा में फंसे परिंदों को सुरक्षा प्रदान
ग्रुप एवं वन्य जीव सुरक्षा के लिए समर्पित ग्राम बांगरोद के श्यामू अटोलिया ने बगुलों की मदद की । गाँव में इमली के पेड़ की एक बड़ी डाली के टूटने की वजह से उस पर बने बगुलों के घोसलों मे रह रहे चूजों को ऊंचाई से जमीन पर ला पटका था, इसमे करीब २८० चूजे जमीन पर आ गिरे १५० से अधिक चूजे वहीं पर तथा ५० चूजे परिवहन के दौरान मर गए। वन विभाग का अमला जब तक वहाँ पहुंचा उस वक्त तक श्यामू इन तकरीबन १०० के लगभग चूजों को लेकर जिला पशु चिकित्सालय पहुँच चुका था। वहाँ उपचार करवाने के पश्चात करीबन ७२ चूजों को समाजसेवी शेखर कासवा के फार्म पर इन्हे देखभाल के लिए रखा गया। राकेश मिश्रा ने इस शेल्टर को दिलाने मे मदद की।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment